चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) राष्ट्रीय राजमार्ग 32 चांडिल बस स्टैंड के पास नाली का बदबूदार गंदी पानी सड़क पर बह रही है। जिससे स्थानीय दुकानदार एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे चांडिल बाजार में जगह जगह पर बजबजाती गंदी नाली के बदबूदार पानी सड़क पर बहती नजर आ जाएगी। चांडिल में कई बाजार समितियां बनी परंतु किसी समिति ने दुकानदार को हो रही परेशानी की और ध्यान नहीं दि। इसी सड़क से बड़े-बड़े पदाधिकारी नेता, मंत्री, सांसद, विधायक एवं कई जनप्रतिनिधि गुजरते हैं परंतु इस समस्या की ओर ध्यान देकर समाधान ना करना दुर्भाग्य की बात है।