जिला बार संघ जमशेदपुर के सभी अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्य से अलग रहे इसी बीच तदर्थ समिति जिला बार संघ जमशेदपुर के चेयरमैन माननीय लाला अजीत कुमार अंबास्ट जी के नेतृत्व में लाइब्रेरी हॉल में एक बैठक रखी गई उस बैठक में माननीय वरिष्ठ अधिवक्ता और तदर्थ समिति के सदस्य तापस कुमार मिश्रा जी त्रिलोकी नाथ ओझा जी जयप्रकाश जी वरीय अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह रंजन धारी सिंह और उनके साथ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा मिथिलेश सिंह आनंद झा नंदकिशोर झा नंदकिशोर राय मनप्रीत कुमार गौरव पाठक के साथ लगभग 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे तदर्थ समिति के सभी सदस्यों ने एक निर्णय लिया उस निर्णय पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा जी से मुलाकात की उन्हें सारी बातों से अवगत कराया उसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार जी से भी मुलाकात की उन्हें भी सारी घटनाओं की जानकारी दी और उनके सही आश्वासन मिलने के बाद तदर्थ समिति ने निर्णय लिया कि आगामी 15 अप्रैल 2023 से सभी अधिवक्ता अपने काम से वापस आएंगे