जमशेदपुर
कदमा के शास्त्री नगर में भड़की हिंसा एवं जमशेदपुर पुलिस प्रशासन के एक्शन में आने के बाद सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की पांच सदस्यीय टीम सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में जिले की उपायुक्त एवं एसएसपी से हालात का जायजा लिया.  टीम में सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा जेबी तुबिद, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण टुडू एवं जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव शामिल हैं. यह बैठक सर्किट हाउस में चल रहा है. उधर एसएसपी प्रभात कुमार ने भाजपा नेता अभय सिंह के गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा दंगा भड़काने के मामले में अभय सिंह की संलिप्तता सामने आयी है. जिन्हें विधि सम्मत गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 70 से भी ज्यादा लोग चिन्हित किए गए हैं, जिनके खिलाफ कार्यवाई की तैयारी की तैयारी की जा रही है. दोषी जो भी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे.
