चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)शनिवार को कृषि तकनीकी एवं सूचना केंद्र चांडिल में उन्नत किस्म के गर्मा मुंग के बीज चांडिल प्रखंड क्षेत्र के करीब 50 किसानों के बीच चांडिल के प्रखंड प्रमुख अमला मुर्मू के हाथों वितरण कर शुभारंभ किया गया। प्रमुख ने कहा इस तरह के उन्नत किस्म के बीज की बुवाई करने से किसानों की उपजाई में बढ़ोतरी होगी एवं किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर बीटीएम अमिता मांझी, एटीएम जयपाल गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।
