चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त की उपस्थिति में गुरुवार को झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही परमपिता परमेश्वर से शिक्षामंत्री के दिवंगत आत्मा की शांति के लिये तथा उनके परिवार-जनों को विकट वेला में दुःख सहने की कामना की गई। प्राचार्य डॉ सरोज कुमार ने शिक्षामंत्री के निधन को झारखंड के लिए बड़ी क्षति बताते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शोक सभा में डॉ संजय कुमार , डॉ सुनील मुर्मू, डॉ जे के सिंह, डॉ आर आर राकेश, प्रो ए के गोराई, प्रो रतन बारला, प्रो बिनय मिंज, प्रो नीलम कुमारी, प्रो नेपाल महतो , प्रो मंजुला सिन्हा, प्रो प्रभास गोराई, प्रो0 उज्ज्वल मुखर्जी प्रो सच्चिदानंद मैती, डॉ समीर सेठ , दिनेश कुमार, शंकर बेसरा, राजन टुडू, सुबोध सिंह भूमिज ,बाबूराम टुडू ,भीमसेन टुडू उपस्थित थे ।
