जमशेदपुर
बगैर अनुमति के शहर में जहां-तहां शहर में लगे बैनर पोस्टर एवं होल्डिंग के अलावा अवैध दुकानों को लगातार दूसरे दिन अक्षेस प्रशासन द्वारा हटाया गया, एवं जुर्माना भी लगाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने वैसे दुकानदारों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से होर्डिंग हटाने की अपील की जिन्होंने जेएनएसी से अनुमति नहीं लिया है. उन्होंने कहा यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. जिन रास्तों से रामनवमी का जुलूस निकलने वाला है उन रास्तों से खासकर हटाया गया
