चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)सोमवार की देर रात चांडिल थाना क्षेत्र के जाड़ीयाडीह में शादी समारोह से लौट रहे कार को अज्ञात वाहन में टक्कर मार दिया। इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी ने कहा अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस सड़क दुर्घटना में मरने वाले की पहचान चांडिल के पाटा निवासी शिबूराम मार्डी, बबलू सोरेन एवं सागुन टुडू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सभी अपने दोस्त सोमाय सोरेन की कांदरबेड़ा में हो रहे शादी समारोह में सामिल होकर अपने घर चांडिल की ओर वापस लौट रहे थे इसी दौरान जाड़ीयाडीह के पास अनियंत्रित बहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।
