जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित अशोक कुमार साह के जमीन मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब अशोक कुमार साह अपने भाड़ेदार राकेश रंजन के सामान को एग्रीमेंट नहीं होने पर लेकर जाने लगे, हालांकि पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही पुलिस ने सामान जप्त कर दोनों पक्ष से पूछताछ कर रही है
थाना मानगो थाना क्षेत्र के एनएच 33 का है जमीन मालिक अशोक कुमार साह ने अपनी जमीन राकेश रंजन को भाड़े पर दिया किसी कारणवश एग्रीमेंट नहीं होने पर यह मामला तूल पकड़ लिया, प्रथम पक्ष जमीन मालिक अशोक कुमार साह के रिश्तेदार ने बताया कि राकेश रंजन नाम के शख्स को किराए पर जमीन दिया गया एग्रीमेंट नही हुआ पर इनके जमीन पर कब्जा किया जाने लगा ताला तोड़ने के बात पर उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि उन्होंने किसी का ताला नहीं तोड़ा
दूसरी तरफ भाड़ेदार राकेश रंजन ने बताया कि अशोक साह से जमीन किराए पर लिया गया था इस एवज में एग्रीमेंट करवाना था पर एग्रीमेंट में कुछ खामियां थी जिसे लेकर प्रथम पक्ष अशोक साह से कई बार बात की गई पर कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर वे थाना के शरण पर आएं तब तक आज उन्हें पता चला कि अशोक साह और उनके रिश्तेदारों द्वारा उनके ताला तोड़कर पूरे सामान को लेकर वे सभी भाग रहे हैं उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने सामान जप्त कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है