जमशेदपुर
पुलिस ने बीते 2 फरवरी की रात्रि उलीडीह थाना अंतर्गत NH- 33 स्थित उमा हॉस्पिटल के बगल में भारत फाइनेंस इंक्लूसिव लिमिटेड ऑफिस से 12.83595 लाख रुपए टेबलेट एवं कर्मचारियों के मोबाइल लूट मामले का खुलासा करते हुए 3 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम नसीम अहमद, संजय चिक बड़ाईक और जमारूद्दीन अंसारी बताया जा रहा है. इनमें से नसीम अहमद और संजय चिक बड़ाईक गुमला का रहने वाला है, जबकि जमारुद्दीन अंसारी जामताड़ा का रहने वाला है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बलेनो कार, 4 मोबाइल फोन और लूटे गए ₹16100 नगद बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि कांड का प्रतिवेदन दर्ज होते ही एक टीम गठित किया गया था टीम ने प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए उक्त तीनों अपराध कर्मियों को तकनीकी साक्ष्यों के साथ गिरफ्तार किया है तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए अपराध कर्मी नसीम अहमद का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.