वैसे इस चुनाव के लिए कुल तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान मे थे, जहाँ पवन अग्रवाल ने 162 मत, अशोक चौधरी ने 208 मत और मुकेश मित्तल ने सर्वाधिक 285 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कर लिया, बिस्टुपुर स्थित चैम्बर भवन मे चुनाव की प्रक्रिया को चुनावी कमिटी के देख रेख मे संपन्न करवाया गया, जीत के बाद मुकेश मित्तल के समर्थकों मे गजब की खुशी दिखाई पड़ी, ढ़ोल नागड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया गया, बातचीत के क्रम मे उन्होने कहा की समाज के उत्थान मे जो भी कार्य उन्हें करना पड़ेगा उसे वो करेंगे, साथ ही उन्होने कहा की चुनाव मे भले ही प्रतिद्वंदी होते हैं लेकिन चुनाव के बाद सब एक साथ मिलकर समाज को आगे बढ़ाएंगे.