शुक्रवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा आदित्यपुर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाना का वार्षिक निरीक्षण किया

Spread the love

आदित्यपुर


शुक्रवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. दिनभर चले निरीक्षण के बाद देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीआईजी ने बताया कि पिछले साल हत्या, गृह भेदन और चोरी जैसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है. लूट, डकैती और ड्रग्स के मामलों में पुलिस को अपेक्षाकृत अच्छी उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने बताया की सारे लंबित कांडों का निस्तारण करते हुए 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब किया गया है. 2018 बैच के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. कुछ ऑफिसर अच्छा काम कर रहे हैं कुछ को और बेहतर करने की जरूरत है. वही थानों में बिखरे कबाड़ के निस्तारण करने का निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्षो से फरार चल रहे अपराधियों की सूची बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही गुंडा पंजी को एक्टिव करते हुए उनमें वैसे लोगों को का नाम दर्ज करने का निर्देश दिया गया है जो हाल के दिनों में ज्यादा अपराधिक घटनाओं में एक्टिव रहे हैं. ब्राउन शुगर के मामले में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर एक टीम गठित की गई है जो अपना काम करेगी और सीधे उन्हें रिपोर्ट करेगी. वही पश्चिमी सिंहभूम में लगातार हो रहे नक्सली हमला और आईईडी ब्लास्ट के मामले में डीआईजी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अब जंग आखिरी दौर में चल रहा है. उनके सारे सोर्सेज समाप्त किए जा चुके हैं. उन्हें ग्रामीणों का भी सहयोग नहीं मिल रहा है. जल्द ही क्षेत्र से नक्सलियों को उखाड़ फेंका जाएगा. पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है. उसी बौखलाहट में उनके द्वारा ऐसे हमले किए जा रहे हैं. इससे पूर्व थाना पहुंचने पर डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान एसपी आनंद प्रकाश, एसडीपीओ हरविंदर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
अजय लिंडा (डीआईजी कोल्हान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *