क़दमा रंकनी मंदिर से लेकर उलियान तक तमाम झोपड़ीनुमा दुकानों को बुलडोजर के सहारे तोड़ दिया गया, इन दुकानों मे गैरेज, फल सब्जी की दुकाने, मिट की दुकाने व फूल के दुकान शामिल थे, तमाम दुकानदार इस अभियान से हताश नजर आये, वैसे अभियान के शुरू होते ही तमाम दुकानदार खुद से सामानो को हटाने लगे, वैसे दुकानदारों की माने तो इस अभियान से पूर्व उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया था और अब दुकान उजड़ने से उनके समक्ष भुकमरी की स्तिथि उत्पन्न हो जाएगी