गोली विराज के बाएं हाथ में लगी है उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया घटना गुरुवार रात की है विराज ने बताया कि वह मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी दोस्त से मिलने आया था वहां से वह स्कूटी पर घर की ओर लौट रहा था एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे कैंची मारी उसने रश ड्राइविंग का विरोध किया तो दोनों युवकों ने मारपीट की उसके बाद दोनों चले गए सूचना देने पर उसका दोस्त यशरज मानगो पेट्रोल पंप के पास पहुंचा दोनों बात ही कर रहे थे कि एक बाइक और एक स्कूटर पर तीन से चार युवक आए और मारपीट करने लगे उसे मंदिर के बगल वाली गली लेकर चले गए उसमें एक युवक ने उसे गोली मार दी, फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है।
