चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)मंगलवार रात चौका थाना क्षेत्र के पालना रोड पर बदमाशों ने किशन मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया है। दुकान के दरवाजा को तोड़कर मोबाइल तथा नकद राशि की चोरी की गई है। इन दिनों चौका थाना क्षेत्र में चोरों कि होंसला बुलंद है। मोबाइल दुकान के संचालक किशन कुमार साहू ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपना दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार की तड़के सुबह बगल के होटल वालों ने दुकान में चोरी होने की जानकारी दीया। उन्होंने बताया कि केश काउंटर से तीन से चार हजार रुपए की चोरी हुई हैं। करीब 7 की संख्या में स्क्रीन टच मोबाइल तथा करीब 15 की संख्या में कीपैड मोबाइल दुकान से गायब हैं। नकद तथा चोरी गए मोबाईल की कीमत करीब एक लाख रुपया बताई जा रही हैं। इस संबंध में चौका थाना मे मामला दर्ज कराया गया है।
