जमशेदपुर
राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंची. उनके साथ आयोग के सदस्य सुनील कुमार भी मौजूद रहे. बता दें कि आयोग के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोग के सदस्यों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बाल संरक्षण गृह और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाना है. इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष काजल यादव ने बताया, कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बाल संरक्षण गृह एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करना है. वहां क्या सुविधाएं हैं, क्या खामियां है, इसकी जांच की जाएगी उसके बाद लौटने पर जानकारी दी जाएगी.
