मकर सक्रांत के पावन मौके पर देश भर के साथ साथ जमशेदपुर मे भी लोगों ने नदी पहूंचकर मकर स्नान किया, इस दौरान शहर के तमाम नदी घाटों पर लोग पहूंचकर नदी मे स्नान करते नजर आये.
- वैसे इस बार 14 और 15 जनवरी दोनों दिन मकर सक्रांत मनाया जा रहा हैं, इस पावन पौके पर नदी ने स्नान एवं दान का विशेष महत्व हैं, नदी मे स्नान के बाद लोग अपने बड़ों के हाथों से तिलकुट प्राप्त कर उसे ग्रहण करते हैं, इसके बाद लोग इस खास मौके पर अलग अलग पकवान का भी लुफ्त उठाते हैं, शहर के नदी घाटों मे इस दौरान सपरिवार पहुंचे और नदी मे स्नान किया.
