लायंस इंटरनेशनल क्लब के संस्थापक मेलविन जोन्स के जयंती के उपलक्ष्य मे लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर भारत के द्वारा नये पहल की शुरुवात की गई हैं जहाँ इनके द्वारा इ वेस्ट को रिसाईकल करने की मुहीम शुरू की गई हैं.
बता दें की इ वेस्ट का मतलब ख़राब हुए इलेक्ट्रोनिक सामान, और इन सामानो को आम तौर पर लोग जहाँ तहाँ फेंक देते हैं और इससे हमारा पर्यावरण दूषित होता है, वैसे भारत देश की बात करें तो 82 प्रतिशत इ वेस्ट केवल ख़राब मोबाइल और ख़राब कम्प्यूटर से होता हैं, ऐसे मे लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर भारत ने क्लब के संस्थापक के जयंती के मौके पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी, साथ ही ई वेस्ट के खतरे को दूर करने हेतु मुहीम की शुरुवात की, इनके द्वारा अलग अलग कलेक्शन सेंटर बनाये गए हैं, जहाँ तमाम इ वेस्ट को इकठ्ठा किया जायेगा, जिसके बाद उसे रिसाईकल किया जायेगा और जिनके द्वारा इ वेस्ट प्रदान किया गया हैं उनके नाम से पौधारोपण किया जायेगा ताकि हमारी पृथ्वी का पर्यावरण संरक्षित हो सके.
