जमशेदपुर में गुड गर्वर्नेस सप्ताह को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.एडीएम नन्द किशोर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक.बैठक में सभी बिभाग के लोग मौजूद थे.लोगों की जरूरते समय पर पूरा हो.सभी बिभाग के अधिकारी पदाधिकारी आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें.कोई भी रुके कामों को जल्द निपटाये.बेहतर सर्विस लोगों को दे.और हर काम नियमतह करें.शिकायतों को जल्द निपटाये जैसे मामलों पर चर्चा किया है.