चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)रविवार को चांडिल के डीएमपीएस स्कूल के सिल्वर जुबली के अवसर पर एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ चांडिल एसडीएम रंजीत लोहरा एवं बीएसआईएल के सीनियर जनरल मैनेजर आर के शर्मा ने किया दिप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम विद्यालय के छात्रो द्वारा नृत्य, नाट्य, अतुल भारत प्रस्तुत किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों की वेशभूषा एवं संस्कृति का प्रस्तुति की गई। प्रिंसिपल संपा बनर्जी ने स्कूल के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। विभिन्न क्रियाकलापों एवं कक्षा में अव्वल आए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन राजीव बोबाल, जे सी चावला, आर के शर्मा, सीओ प्रणब अमबष्ट, अरुण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।