त्रिदिवसीय गूंज महोत्सव का विधिवत उद्घाटन महामहिम राज्यपाल रमेश बैश ने किया

Spread the love


रिपोर्टर जितेन सार
लोकेशन – सिल्ली

रविवार को सिल्ली स्टेडियम में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो की अगुवाई में तीन दिवसीय गूंज महोत्सव का शुभारंभ झारखंड के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस के कर कमलों से किया गया। इससे पूर्व सुदेश कुमार महतो सहित सिल्ली की जनता ने पारंपरिक नृत्य गीत संगीत के साथ पुष्प कुछ और झारखंडी रीति रिवाज से ओतप्रोत शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय सहित सिल्ली विधायक सुदेश महतो गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी रांची के सांसद संजय सेठ राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक लंबोदर महतो,पूर्व सांसद रामटहल चौधरी,पूर्व मंत्री रामचंद्र साहिस,हरेलाल महतो आदि ने बारी बारी से शहीद बिनोद बिहारी महतो के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद 5000 से अधिक छात्र कलाकार जुलूस की शक्ल में मुरी से सिल्ली लिस्ट करते हुए स्टेडियम पहुंचे और एक साथ स्टेडियम के अंदर इतने सारे कलाकारों ने जो नित्य कला का प्रदर्शन किया पर इसके साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया जिसका अवलोकन करने के लिए एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम पहुंची इसे एक कीर्तिमान के रूप में दर्ज किया साथी गूंज परिवार के संरक्षक सुदेश महतो को स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों ने एक साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाली नृत्यकला का प्रदर्शन किया जिसके साक्षी पांच परगना क्षेत्र के दूर दराज से पहुंचे कई हजार ग्रामीण बने।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *