House of prayer के बैनर तले क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान में की गई House of prayer के बैनर तले क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान में की गई

Spread the love

House of prayer के बैनर तले क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान में की गई House of prayer के बैनर तले क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान में की गई जिसमें pas. chonhas toppo के प्रार्थना एवं Barak Taem के आराधना गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई इस कार्यक्रम में ELF Church के pas Rakesh kandulna ने क्रिसमस सन्देश देते हुए कहा कि यीशु मसीह का जन्म भटके हुए मानव को सही राह दिखाने के लिए एवं पाप में फंसे हुए लोगों को मोक्ष देने के लिए हुआ जब हम सही राह में होते है और मोक्ष का अनुभव प्राप्त करते है तो हम यीशु के जन्म के उद्देश्य को सार्थक करते हैं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित कोंग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दूबे जी एवं सम्मानित अतिथि के रूप में श्री सरवन दास ,धीरेन दास, रत्ना दास,एवं विभिन्न चर्च के पुरोहित पादरी मौजूद थे धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक श्री रौनक दास जी के द्वारा हुई कार्यक्रम में क्रिसमस गीत संगीत नाटक की प्रस्तुति पी.एच. चर्च मानगो, पी.एच. चर्च बगुननगर, E.L.F चर्च, TYM चर्च , एवं next genration बाराक टीम के द्वारा दी गई कार्यक्रम को सफ़ल बनाने हेतु मिलित दास, शांति सुधा , बी दर्शन, मिनोति दास, pas शाऊल कंडुलना , अरविंद , रौशनी कंडुलना, सुदेश भाई, चंचल भाई, सोनु भाई , तथा अन्य लोगों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *