जमशेदपुर के मानगो गोलचक्कर पर शहीद खुदीराम बोस के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम मे बंग समुदाय को उचित सम्मान नहीं दिये जाने का विरोध बंग बंधु संस्था ने किया है, इनके द्वारा जुस्को प्रबंधन का विरोध किया गया.
बंग बंधु संस्था के लोगों ने कहा की ज़ब इस स्थान का नवीनिकरण का कार्य शुरू किया गया था, तब प्रशाशन और जुस्को के आग्रह पर शहीद की प्रतिमा को बंग बंधु संस्था ने संभाल कर रखा था, लेकिन इसके बाद प्रतिमा दोबारा स्थापित हुई और इसका अनावरण किया गया, लेकिन इस कार्यक्रम मे बंग समुदाय के एक भी प्रतिनिधि को मंच पर स्थान नहीं दिया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है, इन्होने कहा की इस अपमान का दोषी आयोजन करता जुस्को प्रबंधन है, और इसके खिलाफ बंग समुदाय आंदोलन भी करेगी.