जमशेदपुर पोटका के पावरु गाँव के ग्रामीण आज मंत्री चंपई सोरन से मुलकात किया….वहीं ग्रामीणों ने मंत्री को कहा की गाँव के कुछ लोगो को जान बूझकर झूठा केस मे फंसाया गया है।
वहीं मंत्री चंपई सोरेन ने ग्रामीणों के बात को सूना और हर सम्भव मदद करने का भरोषा दिया,…मैं बता दूँ पावरु गाँव मे खनन करने वाले जेसीबी मशीन को जलाने और घर तोड़ने के मामले मे गाँव के कुछ युवक और लोगो पर पोटका थाना मे मामला दर्ज किया गया हैँ,जिसमे कुछ लोग जेल मे बंद है, वहीं ग्रामीणों ने कहा की सभी लोग बेकसूर है।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*
