जमशेदपुर मे आगामी दिसंबर माह मे सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान का चुनाव होना है, जिसके लिए कल यानी 26 नवम्बर को नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है.
मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह भी इस चुनावी मैदान मे उतर चुके हैँ, वे भी कल अपने समर्थकों के साथ पहूंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे, इससे पूर्व शुक्रवार को वे मीडिया से मुख़ातिब हुए, जहाँ उन्होने समाज और संगत के उत्थान को अपनी पहली प्रथमिकता बताई, उन्होने बताया की शिक्षा, स्वास्थ्य इन दोनों ही विषयों को लेकर वे आगे बढ़ेंगे, साथ ही गरीब मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा दिलवाने हेतु वे भरसक प्रयास करेंगे, साथ ही समाज को फिर से एकजुट कर सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना ही उनका मुख्य उद्देश्य है.
