इस दौरान चक्रधरपुर मंडल के रेलवे के कई पदाधिकारी मौजूद थे जहां समिति द्वारा टाटानगर रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण कर रिपोर्ट भारतीय रेलवे बोर्ड को सौंपा जाएगा, रेलवे बोर्ड यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने सोमवार को टाटानगर स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जिसमें चक्रधरपुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक अश्वनी मिश्रा और टाटानगर से स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार समय दर्जनों विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए टीम के सात सदस्यों ने स्टेशन के रेस्टोरेंट शौचालय फर्स्ट क्लास एसी वेटिंग हॉल टिकट काउंटर और प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले बोर्ड एवं अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया है। इससे रेल अधिकारियों में अफरातफरी की स्थिति कायम थी यात्री सुविधा समिति के अजय कुमार यादव ने प्रेस से बातचीत में कहा कि स्टेशन पर कोई खराबी नहीं मिला है सभी कुछ यात्री सुलभ और सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर है,