जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 501 नगाड़ों के साथ आदिम जनजातियों का संगम देखने को मिला…इसके अलावा तमाम राज्यों की संस्कृतिक नृत्य भी यहाँ दिखाई दिया।
झारखंड के स्थापना दिवस के मौके पर गोपाल मैदान में 501 नगाड़ों के साथ जनजातीय सम्मेलन संवाद के नौवें संस्करण आरंभ हुआ, देश भर से आए 201 आदिम जनजातियों से आए कलाकारों का यह संगम हो रहा है बताया जा रहा है कि टाटा स्टील फाउंडेशन देशभर के आदिम जनजातियों को एक मंच देने के लिए प्रतिवर्ष संवाद का आयोजन करती है, आदिवासी पारंपरिक वाद्य यंत्र से गोपाल मैदान गूँजता रहा, और तमाम राज्य की सांस्कृतिक नृत्य देखने को मिला, इस मौके पर शहर के काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे, इसके अलावा टाटा स्टील के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट… विनोद केशरी जमशेदपुर 9431906113
