यह स्कूल इन दिनों चर्चा का विषय बना, हम बात कर रहे हैं झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के टांगराईन गाँव के टांगराईन उत्क्रमित मध्य विद्यालय की जहाँ स्कूल के दीवारों में बच्चों को मनोरंजन और लोगो को आकर्षित करने के लिए ट्रेन की बोगियां का पेंटिंग किया गया हैं जो आकर्षण का केंद्र और चर्चा का विषय बना हुआ हैं, वहीं स्कूल के शिक्षक का कहना है कि कोरोना खत्म होने के बाद भी बच्चे स्कूल कम आ रहें थें और हमलोगो ने सोचा कि बच्चे स्कूल कैसे आए,इस लिए हमलोगो ने नया तरीका निकाला,और स्कूल के दीवारों में ट्रेन का बोगियों का पेंटिंग कराया,ताकि बच्चे ट्रेन देखने के बहाने स्कूल आये और पढ़ाई करें,
