इस अपराध मे शामिल दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, बता दें की मृतक बबलू पात्रो और उनका साथी मंगल मुंडा के साथ दो आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की झड़प हुई थी, जिसमे अपराधियों ने बबलू पात्रो की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी थी तथा मंगल मुंडा को मारकर जख़्मी कर दिया था, इस मामले मे पुलिस ने छानविन करते हुए परसुडीह निवासी तोपु गोप एवं कारणडीह निवासी सोनू नायक को गिरफ्तार कर लिया, इनके पास से पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकल, दोनों अपराधी के खून लगे कपड़े तथा घटना स्थल मे खून लगा बड़ा पत्थर बरामद किया है, पुलिस ने दोनों ही अपराधी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है,
