जमशेदपुर साकची ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई जुबली पार्क के सामने लगा हुआ है बुक फेयर मगर लोग पार्किंग में वाहनों को खड़ी ना करके सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में अपनी-अपनी बाइकों को खड़ी करके बुक फेयर में चले गए थे जिससे जुबली पार्क से साकची जाने वाली सड़क पर काफी जाम लग गया था जिसकी सूचना लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को दिया जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और दर्जनों वाहनों को जप्त कर के साकची ट्रैफिक थाना ले गई है वही आप सभी वाहनों का नो पार्किंग का चालान काटकर ही वाहनों को छोड़ा जाएगा ट्रैफिक इंस्पेक्टर ए के सिंह ने बताया कि नो पार्किंग में खड़ी वाहनों को ही हटाया गया है क्षेत्र में इस तरह अगर नो पार्किंग लगी तो हर रोज कार्रवाई की जाएगी।
