26 अक्टूबर के दिन धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत एनएच 17 पर अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबारी शेखर महतो के वाहन पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की जिसमें शेखर महतो उसके सहकर्मी देवाशीष मुखर्जी और चालक गंगा प्रसाद बुरी तरह से जख्मी हो गया। उधर तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर इस घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी पुलिस ने इस गोलीकांड में संलिप्त 5 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है ।सभी अपराधी को रांची से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है जमीन के कारोबार को लेकर गोली चली थी आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू को मोहम्मद सद्दाम हुसैन नामक व्यक्ति ने सुपारी दिया था हत्या करने के लिए। उधर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 एमएम का एक ऑटोमेटिक पिस्टल एक मैगजीन 9 एमएम का दो जिंदा गोली और एक देसी कट्टा के साथ पलसर मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल बरामद हुआ है उधर गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया हैं।