जमशेदपुर : आज टेल्को आम बागन छठ पुजा सीमिति के द्वारा अक्षय नौवीं पर महाप्रसाद का वितरण किया गया
जिसमें टाटा मोटर्स के कई अधिकारी यूनियन के सभी अधिकारी एंव भाजपा के मित्र उपस्थित हुए । मुकेश राय जी ने कहा 1988 से छठ पूजा होती आ रही है आज टेल्को में आकर्षक केंद्र रहता है।हमेशा सामाजिक कार्यक्रम करती रहती है
आज के कार्यक्रम मुख्य रूप से टाटामोटर्स के सिक्योरिटी हेड बीएन सिंह,टाउन हेड रजत सिंह, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह,चंद्रगुप्त सिंह,विशाल सिंह,राकेश सिंह,गुरमीत सिंह तोते, आरके सिंह,भाजपा के जिला महामंत्री राकेश सिंह, चंद्रमोली मिश्रा ,अमित सिंह,संजय सिंह हितेशी, बिनोद सिंह, सुजीत सिंह, दिलीप पांडे,टाटामोटर्स यूनियन के सारे पदाधिकारी उपस्थित हुए।
