परसुडीह के त्रिवेणी चौक के समीप पेट्रोल पंप के चंद कदमों की दूरी पर एक प्लास्टिक फैक्ट्री चल रहा था जिसमें अचानक आग लगने के कारण एक बड़ी हादसा होते-होते बच गया। चारों साइड प्राइवेट घर है और बीच में एक फैक्ट्री कहीं ना कहीं यह सवाल खड़ा करता है की जल्द ही कहीं कुछ किया नहीं जाता तो कइयों के घर उजाड़ देता और असमंजस की बात तो यह है की फैक्ट्री के दीवार के समीप 11000 की लाइन और साथ में ट्रांसफॉर्मर लगी हुई है। आनन-फानन में विद्युत विभाग ने लाइन को काट बड़ी मशक्कत के साथ झुझते हुए आग पर काबू पाया। इसकी खबर उपायुक्त महोदय को दिया गया तदुपरांत प्रथम दिन के पदभार पर एसडीएम एवं डीटीओ प्रखंड के सीईओ स्थानीय थाना प्रभारी के मौजूदगी में पूरी तरह ने स्थिति पर काबू पाया गया।