पूर्व उप मुख्यमंत्री व आजसु सुप्रिमों ने सुदेश महतो आजसू कर्यकार्ताका का समेलन को किया सम्भोदित

Spread the love


रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू तमाड़


तमाड़ सालगाडीह इंटर कॉलेज मैदान में आजसू पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे। सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि कार्यकर्ता संकल्पबद्ध होकर हर साधारण लोग से जुड़ें तथा जनसवाल पर आवाज बनें। सत्ता और सिस्टम तक आम आदमी की आवाज पहुंचाकर ही राजनीति की लीक बदली जा सकती है । आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं में ये दमखम है। कहा कि सामूहिकता और जन भागीदारी से हम राजनीतिक हालात बदलेंगे। राज्य में इसी बर्ष पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण कराया गया। और निकाय चुनाव में भी ओबीसी को आरक्षण से वंचित किया जा रहा है।जो कि पिछड़ों का सीधा सीधा शोषण है । पिछड़ा वर्ग सिर्फ राजनीति के शिकार हो रहे हैं। सरकार की अनदेखी के खिलाफ आजसू पार्टी सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इस दौरान बीजेपी और जेएमएम के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आजसु पार्टी का दामन थामा। मौके पर सुप्रिमों सुदेश कुमार महतो ने सभी को माला पहनाकर पार्टी मे स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *