दोनों धतकीडीह सिटी सेंटर मैदान के पास यूसुफ
आलम से पैसे छीन रहे थे। नहीं देने पर पेट में लात घूंसे से वार किया और मरणासन्न अवस्था में
छोड़कर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर युसूफ आलम का भाई और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युसूफ आलम को इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया। एक दिन इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। लेकिन
दोबारा फिर पेट में दर्द हुआ तो उसे फिर भर्ती कराया गया। वहां से यूसुफ आलम को रांची के
रिम्स रेफर कर दिया गया।
रिम्स में मंगलवार को इलाज के दौरान युसूफ आलम ने दम तोड़ दिया है। रांची के बरियातू थाने
में इस मामले में बुधवार को एक शिकायत दर्ज हुई है। परिजन इस मामले में दोनों आरोपियों आदिल
और आजाद पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी से मामले की शिकायत की। परिजनों की मांग है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए,