जीत के बाद तमाम खिलाड़ी व उनके कोच जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात करने पहुंचे. बता दें की इस चैंपियनशिप मे राज्य के सभी जिलों से टीम शामिल हुए, जहाँ रांची को प्रथम, पश्चिम सिंघभूम को द्वितीय एवं पूर्वी सिंघभूम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है, पूर्वी सिंघभूम को कुल 26 मैडल प्राप्त हुए जिसमे गोल्ड और सिलवर मैडल भी शामिल है, राज्य भर से कुल 280 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए थे जिसमे पूर्वी सिंघभूम जिले के 19 प्रतिभागी थे, इनके कोच के अनुसार इन खिलाडियों को जिला प्रसाशन से अगर और सुविधा मिले तो ये खिलाड़ी आगे और बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.