जमशेदपुर बर्मामाइंस श्री श्री दुर्गा पूजा समिति ने आज पंडाल बनाने हेतु भूमि पूजन किया. समिति के सभी सदस्यों ने भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया. 3 वर्ष कोरोना के समय भूमि पूजन ठीक से किया गया, नाही पंडाल उचित ढंग से बनाया गया. बस किसी तरह पूजन विधि और माता की पूजा की गई. इस वर्ष समिति के सभी सदस्यों में एवं बर्मामाइंस वासियों में उत्साह को देखते हुए मेले का भी आयोजन किया जा रहा है और पंडाल की सुंदरता को पंडाल को भी आकर्षक रुप दिया रहा से सजाया जा रहा है. बर्मामाइंस दुर्गा पूजा समिति के महासचिव शैलेंद्र राय का कहना है कि “3 वर्षों के लिए कोरोना का हाल में लोगों का उत्साह पूजा के प्रति आकर्षण समाप्त होता सा दिखा | पर इस वर्ष कोरोना के गाइडलाइन में छूट मिलने के कारण और कोरोना के कम होने के कारण लोगों में फिर से एक नई उत्साह और नया जोश दिखाई दे रहा है. अतः इस वर्ष हम लोग मेले का आयोजन भी कर रहे हैं, मेले में कई प्रकार के झूले बच्चों के लिए आकर्षण और कई तरह की दुकानें हैं लगेंगी और सजेंगी”” आज के भूमि पूजन कार्यक्रम में बर्मामाइंस दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, महामंत्री सूरज कुमार सिंह, महासचिव शैलेंद्र राय, नागेंद्र सिंह, कोषा अध्यक्ष उमेश सिंह, सुरेंद्र पांडे, धरम कुमार, शंकर सिंह, शंभू कुमार, रविंद्र झा आदि सदस्य उपस्थित थे.