रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
बुंडू। अनुमंडल क्षेत्र के सोनहातू थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव में 3 महिलाओं की हत्या कर दी गई। तीन महिला की हत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि डायन बिसाही के आरोप में ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है। ट्रिपल मर्डर की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी सोनाहातू थाने को दी गयी। जानकारी मिलने के बाद बुंडू अनुमंडल के तमाम थाना के पुलिस घटना अस्थल पहुंचे और जंगलों में शव की तलाश करने लगे और। पुलिस ने अब तक दो महिलाओं के शव को बरामद कर लिया है और वहीं तीसरे शव की खोजबीन की जा रही है। फिलहाल हत्या किसने की है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। डीएसपी बुंडू ने कहा कि पुलिस तीसरे शव की तलाश कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस घटना को कौन अंजाम दिया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जंगल इतना घना है की पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घटना सोनाहातू थाना क्षेत्र राणाडीह गांव की है. बुंडू डीएसपी और सोनाहातू पुलिस जांच में जुट गए हैं.