मुख्य अतिथि के तौर पर यहाँ जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मौजूद रहे, संघ के नई कमिटी की घोषणा को लेकर भी यहाँ चर्चा की गई, वैसे यहाँ केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण का विरोध भी किया गया, मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने कहा की केंद्र सरकार के कुछ नीतियों के कारण वर्तमान समय मे मजदूरों और कर्मचारियों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो रही है, ऐसे मे सरकार को यह सोचना होगा की इस समस्या को कैसे दूर किया जाये, तकनिकों का उपयोग जानता की हित के लिए हो न की हम उसी के गुलाम बन जाये, साथ ही उन्होने कहा की उद्योग घरानो के लाभ का अंश कर्मचारियों को बराबर मिले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए.