दिनांक: 28/08/2022
भाजमो बिरसानगर (पूर्वी) मंडल के तत्वावधान में अध्यक्ष शंकर कर्मकार के नेतृत्व में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों एवं लाभुक महिलाओं के लिए एक दिवसीय वृद्धा एवं विधवा पेंशन शिविर का आयोजन बिरसानगर मंडल के कार्यालय में किया गया. शिविर में सेकड़ो महिलाओं में आकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाया.
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने शिविर आयोजन की प्रशंसा की. लोगों ने विधायक का अभिनन्दन करते हुए शिविर का लाभ उठाया. शिविर में मुख्य रूप से जिला मंत्री – विकाश गुप्ता, पूर्वी विधानसभा के कार्यालय प्रभार – अशोक कुमार, अभय सिंह, गौतम धर, काकुली मुखर्जी, रंजीता राय, प्रसंजीत सिंह, नंदिता गगराई, सत्येंद्र सिंह, राजू लोहार, मिर्त्युजय राय, ओम प्रकाश ठाकुर, सूरज हेमब्रम, सुभाशिश दास, विजय कर्मकार, नारायण टुडू, संजय मुंडा, सरस्वती खामरी, लक्ष्मी सरकार, गुरमीत कौर, दीप्ती पटेल, खुसबू देवी, अजय रजक, रेशमा, महुवा चटरजी, कलावती पाठक, अमर उपस्थित थे.
सादर
शंकर कर्मकार
अध्यक्ष _ पूर्वी बिरसानगर मंडल
भारतीय जनतंत्र मोर्चा