जमशेदपुर में भी मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा की ओर से साइक्लोथॉन का आयोजन कर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया गया. 12 से 85 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे, नौजवान और बुजुर्गों ने इस साइक्लोथॉन में हिस्सा लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश देना है. जमशेदपुर के मोदी पार्क से शुरू हुआ यह साइक्लोथॉन शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस मोदी पार्क पहुंची.