जमीनदाताओं वनराज स्टील जाने वाले सड़क मार्ग को किया पांच घंटे जाम।

Spread the love

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)कई माह के बीत जाने के बाद भी वनराज स्टील्स प्रबंधन के द्वारा जमीनदाताओं को नौकरी नहीं देने के विरोध में जमीनदाता सड़क पर उतरे तथा वनराज स्टील्स कंपनी जाने वाले मार्ग को सुबह छह बजे से सुबह ग्यारह बजे तक जाम कर दिया। जिस कारण कंपनी का हाइवा में लदे कोयला और लौह अयस्क सड़क पर ही घंटो खड़ी रही। सड़क जाम की सूचना पर कंपनी के एचआर हेड एसके सिंह और पीआरओ अरुण सोलंकी जाम स्थल पहुंचे तथा जमीन दाताओं को काफी समझाया परंतु जमीनदाता अपनी मांगों पर अडिग रहे। पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति छोटालाखा के अध्यक्ष जगरनाथ मांझी, सचिव आशुतोष बेसरा, गिरिधारी महतो, लखीकांत महतो, शंभू प्रमाणिक मौके पर पहुंचे। त्रिपक्षीय वार्ता में कंपनी प्रबंधन ने आश्वासन दिया की 30 अगस्त से प्राथमिकता के आधार पर जमीन दाताओं को नौकरी पर रखने का काम शुरू किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *