चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल डैम रोड स्थित रानी सती मंदिर में शुक्रवार से दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव का शुभारंभ होगा। 26 अगस्त शुक्रवार रात आठ बजे से भाद्र अमावस्या महोत्सव के शुभ अवसर पर ज्योति प्रज्वलित के साथ जमशेदपुर के आमंत्रित कलाकार गुलशन कुमार एवं सुमित्रा बनर्जी के द्वारा भजन संध्या के साथ रात्रि जागरण का आयोजन किया गया है। शनिवार को सुनीता भारद्वाज एवं उनकी टीम के द्वारा मंगल पाठ एवं दोपहर दो बजे से महा भंडारा का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी नवीन पसारी ने दिया।
