चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)गुरुवार को नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जमशेदपुर विभाग कोल्हान प्रमंडलीय स्तर के कुल सात संकुल के बीच वाले विद्यालय के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ चांडिल के मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ एच एस शेखर, सरायकेला विद्यालय के सचिव रामनाथ आचार्य, शिशिर कुमार चटर्जी एवं तुलसी प्रसाद ठाकुर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कुणाल कुमार, सुब्रत चटर्जी, पृथू सिन्हा, देवाशीष मंडल, पंचानन दास, सविता दत्त, विष्णु सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
