सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 13 अगस्त की रात्रि थाना से सटे पीएचडी कॉलोनी से सटे गली नम्बर 14 में हुए सूरज मुंडा हत्याकांड का खुलासा…

Spread the love

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 13 अगस्त की रात्रि थाना से सटे पीएचडी कॉलोनी से सटे गली नम्बर 14 में हुए सूरज मुंडा हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि मामले के दो अभियुक्त गुड़िया दास और हरिओम पंडित पूर्व में ही न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं. गुरुवार को पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम आशीष दास उर्फ आमु दास और किशन सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 DC- 0748 एक रॉयल इनफील्ड बुलेट संख्या जेएच 05 DA- 6444 और 4 मोबाइल बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि मामले में कुल आठ नामजद अभियुक्त थे, जबकि एक अप्राथमिकी अभियुक्त था. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त टिंकू दास, गुड़िया दास, हरिओम पंडित, अमु दास, सौरव दास, गोलू दास, साहिल दास और जितेन पासवान द्वारा साजिश के तहत सूरज सिंह मुंडा की हत्या कर दी गई थी. अबतक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी 5 अभियुक्त टिंकू दास, सौरव दास, गोलू दास, साहिल दास और जीतेन पासवान की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सूरज सिंह मुंडा की हत्या साजिश के तहत की गई थी. साजिशकर्ता टिंकू दास हत्या से 1 दिन पूर्व कोलकाता चला गया था, ताकि पुलिस को उस पर शक ना हो. मगर तफ्तीश के क्रम में साफ हो गया कि टिंकू दास ने अपने दोनों बेटों और पत्नी के साथ मिलकर सूरज की हत्या की साजिश की थी. उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश के कारण सूरज की हत्या की गई थी सभी आपस में एक दूसरे के घर आना-जाना करते थे. सभी बचे आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे.
आनंद प्रकाश (एसपी- सरायकेला- खरसावां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *