समय पर वेटिंग लॉन्ज का काम पूरा नहीं होने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करने की बात कही फर्स्ट एंट्री गेट के साथ-साथ सेकंड एंट्री गेट का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने टाटानगर रेल प्रबंधन के संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को सेकंड एंट्री गेट के डेवलपमेंट से संबंधित जल्द ही एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि मास्टर प्लान के तहत सेकंड एंट्री गेट का सौंदर्य करण किया जा सके, निरीक्षण के दौरान उन्होंने वीआईपी लॉन्च के अंदर प्रवेश कर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं को बारीकी से जाना, जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने बताया कि सेकंड एंट्री गेट में हर सुविधा यात्रियों को मिले साथ ही सेकंड एंट्री गेट का सौंदर्य करण हो इस दिशा में कार्य लगातार जारी है उन्होंने कहा कि झाड़सुगुड़ा और बंडामुंडा के तर्ज पर बहुत जल्द टाटानगर रेलवे स्टेशन में 1 साल के अंदर लॉबी का कार्य पूरा हो जाएगा, उन्होंने कहा कि वेटिंग लॉन्च का 80 लाख में टेंडर हुआ था टेंडर होने के बाद ठेकेदार द्वारा कुछ कार्य नहीं किए जाने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को रेल प्रबंधन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है टाटानगर रेलवे स्टेशन में देश के 24 सांसद इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.