जिला परिषद पिंकी लायक ने किया जर्सी वितरण।
चांडिल। बुधवार को चांडिल भाग 5 के जिला परिषद श्रीमती पिंकी लायक ने तामुलिया पंचायत मे फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी का वितरण किया। इस मौके पर चांडिल के पूर्व जिला परिषद सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक ,देबजीत गोराई, संदीप महतो, प्रदीप महतो, मिलन तंतुबाई एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
