पिछले दिनों नदी का जलस्तर बढ़ जाने से तटीय इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी हजारों हजार घर जलमग्न हो गए थे अब जब बारिश नहीं के बराबर हो रही है तटीय इलाकों से पानी कम हो गए हैं, अब यहां गंभीर बीमारी का खतरा मंडराने लगा है, जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के मानगो मंडल की ओर से फागिंग मशीन से मच्छरों का प्रकोप ना हो इसे लेकर दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है जहाँ इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश आनंद गोस्वामी भी मौजूद थे, इस दौरान पार्टी ने वर्तमान राज्य की सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि हर बार बरसात के बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है पर राज्य सरकार के द्वारा किसी तरह की तैयारी पहले से नहीं की गई जो राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम लोगों के साथ सदैव खड़ी है और इसी कड़ी में दो फागिंग मशीन के जरिए पूरे क्षेत्र से मच्छर भगाने का कार्य किया जा रहा है ताकि गंभीर बीमारी की उत्पत्ति ना हो
