राजस्थान के जालौर में पिछले दिनों दलित छात्र के साथ हुई घटना को लेकर मूलनिवासी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पहुंच महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक मांगपत्र सौंपते हुए संविधान में आदिवासियों, मूल वासियों, दलितों एवं पिछड़ों को दिए गए अधिकार बहाल करने की मांग की. इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोल्हान प्रभारी रंजीत बास्के ने बताया कि आज भी देश में जातीयता के नाम पर भेदभाव जारी है, जालौर की घटना ने यह साबित कर दिया है. उन्होंने इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर सख्त कानून बनाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर संविधान में प्रदत्त दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों के लिए बने कानून का सख्ती से पालन करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई किए जाने की मांग की है.
