कदमा: रामनगर ग्रीन पार्क एरिया में बाढ़ में फसे लोगों को कड़ी मशक्कत कर निकाला जा रहा, साथ ही बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए सामने आए शहर के तमाम संस्था

Spread the love

कदमा रामनगर ग्रीन पार्क एरिया के लोग फंसे हुए हैं अपने घरों में नदी की पानी उफान पर बह रही है उसके चलते हैं चार पांच सौ लोगों के घर के अंदर पानी प्रवेश कर गया मिथिलेश अल्लाह पूरे पानी में डूब गया वहां लोग सभी फसलों में जितने फ्लैट और मकान वाले लोग उस से राहत के लिए टाटा स्टील के नवका के द्वारा बाहर लाया जा रहा है संस्था की कैसे लोग हैं जो सामग्री भी राहत सामग्री प्रदान कर रहे हैं बाढ़ पीड़ितों के लिए जहां सभी संस्था एकजुट होकर अपने खाना पानी दूध केला ब्रेड सामग्री आदि खिचड़ी पहुंचा रहे हैं ताकि लोग वहां भूखा ना सोए भूखा ना रहे ऐसे में टाटा स्टील की टीम लेकर सभी लोगों को घरों से बाहर निकल रहे हैं सुरक्षित जगह पहुंचाने कार्य कर रहे हैं कदमा क्षेत्र के 2000 घरों लोगों को अभी तक राहत सामग्री बांटी जा रही है संस्था के द्वारा सभी संस्था अलग-अलग तरीके से राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं अभी भी जारी है लोग फंसे अपने घरों में उन को घर से निकाला जा रहा है उनके घरों तक खाने की सामग्री पहुंचाई जा रही है।

भुईयाडीह कल्याण नगर बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री खाने की सामग्री उपलब्ध कराया गया बस्ती के युवाओं ने सभी घर घर राहत सामग्री बांटी गई है मोदी चूड़ा बिस्किट नेचर गुड आदि का वितरण किया गया बस्ती वासियों को घूम घूम कर सभी घरों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही हैं युवाओं में एकजुट होकर बाढ़ में फंसे लोगों का हक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *