कदमा रामनगर ग्रीन पार्क एरिया के लोग फंसे हुए हैं अपने घरों में नदी की पानी उफान पर बह रही है उसके चलते हैं चार पांच सौ लोगों के घर के अंदर पानी प्रवेश कर गया मिथिलेश अल्लाह पूरे पानी में डूब गया वहां लोग सभी फसलों में जितने फ्लैट और मकान वाले लोग उस से राहत के लिए टाटा स्टील के नवका के द्वारा बाहर लाया जा रहा है संस्था की कैसे लोग हैं जो सामग्री भी राहत सामग्री प्रदान कर रहे हैं बाढ़ पीड़ितों के लिए जहां सभी संस्था एकजुट होकर अपने खाना पानी दूध केला ब्रेड सामग्री आदि खिचड़ी पहुंचा रहे हैं ताकि लोग वहां भूखा ना सोए भूखा ना रहे ऐसे में टाटा स्टील की टीम लेकर सभी लोगों को घरों से बाहर निकल रहे हैं सुरक्षित जगह पहुंचाने कार्य कर रहे हैं कदमा क्षेत्र के 2000 घरों लोगों को अभी तक राहत सामग्री बांटी जा रही है संस्था के द्वारा सभी संस्था अलग-अलग तरीके से राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं अभी भी जारी है लोग फंसे अपने घरों में उन को घर से निकाला जा रहा है उनके घरों तक खाने की सामग्री पहुंचाई जा रही है।
भुईयाडीह कल्याण नगर बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री खाने की सामग्री उपलब्ध कराया गया बस्ती के युवाओं ने सभी घर घर राहत सामग्री बांटी गई है मोदी चूड़ा बिस्किट नेचर गुड आदि का वितरण किया गया बस्ती वासियों को घूम घूम कर सभी घरों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही हैं युवाओं में एकजुट होकर बाढ़ में फंसे लोगों का हक दिया।
