टाटानगर आरपीएफ के जवानों ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत दो लोगों को बीती रात पकड़ा है. इनमें एक पश्चिम बंगाल के मिदनापुर निवासी नाबालिग शामिल है. नाबालिग के पास से आरपीएफ के एएसआई बलबीर प्रसाद व फ्लाइंग टीम के जवानों ने चोरी की एक मोबाइल बरामद किया है, जो आरक्षण केंद्र में ट्रेन का इंतजार कर रहे ओड़िशा के तिरिंग निवासी मुकुरु कलुंडिया का है. नाबालिग को पूछताछ के बाद आरपीएफ ने रेल पुलिस को सौंपकर केस दर्ज कराया है. दूसरी ओर, मानगो आजाद बस्ती ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी नासिर हुसैन आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया. आरपीएफ तीन दिन पूर्व से चोरी मामले में उसे खोज रही थी। दोनों आरोपियों को रेल पुलिस ने जेल भेज दिया है.

